अर्थव्यवस्था को लेकर नकारात्मक उम्मीदों को बजट में नकार दिया गया. इसलिए बजट के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.जिससे आनेवाले दिनों में अर्थव्यवस्था में और तेजी देखी जा सकती है. जब अर्थव्यवस्था में तेजी होगी तो देश के उद्योग धंधों के प्रोडक्शन में तेजी आएगी. प्रोडक्शन में तेजी आएगी तो कारोबार और नौकरी के अवसर तेजी से बढ़ेंगे. हालांकि अभी से ही बढ़त का ट्रेंड देखा जाने लगा है. कई कंपनियों में फिर से हायरिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. ऐसे में हम आपको यहा विभिन्न कंपनियों में निकलने वाली वैकेंसी और उसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख के बारे में भी जानकारी देंगे. देखें वीडियो.