खेलों का महाकुंभ 'टोक्यो ओलंपिक' का रविवार को सम्मापन हो गया है. 16 दिन के इस इवेंट ने भारतीय एथिलटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ओलंपिक में 48वें पायदान पर रहा. भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर, और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ट्रैक एंड फील्ड में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. और यह मुमकिन नीरज चोपड़ा के असाधारण प्रदर्शन की वजह से मिला. आज शाम करीब 5 बजे दिल्ली लौटेंगे खिलाड़ी. खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान के लिए भव्य तैयारी की गई है. शाम 6.30 बजे दिल्ली के अशोका होटल में ये सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है. देखें वीडियो.
Tokyo Olympics, 16 Day event ended on Sunday. After scripting history at the Tokyo Olympics by winning 7 medals. Our champion athletes are to return to India today. All medalists to be felicitated in Delhi at Ashoka Hotel. India had the best ever outing in Olympics, with some memorable performances. Watch the video to know more.