तृणमूल कांग्रेस पार्टी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में है तो बंगाल मॉडल की बात हो रही है. विपक्ष को बंगाल मॉडल में उम्मीद नजर आ रही है. 2024 में बीजेपी को रोकने की उम्मीद है. तो संसद में विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगी है. संसद से सड़क तक कथित जासूसी कांड में सरकार और विपक्ष में आर-पार की जंग का एलान हो गया. राहुल ने मोदी सरकार को संदेश दे दिया हैय संदेश यही कि पूरा विपक्ष अब एकजुट है. कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है. मॉनसून सत्र में कथित जासूसी कांड ने विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का बड़ा मौका दे दिया है. देखें वीडियो.
Opposition's anti-national charges on Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah as snoop gate continues to rock Parliament. Congress leader Rahul Gandhi claims govt avoiding debate on Pegasus. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said my phone is hacked, a situation more serious than Emergency. Our security is at risk. Watch the video to know more.