नए कृषि कानूनों को लेकर विवाद जारी है. मानसून सत्र के बीच विपक्षी दलों के सांसदों का कानूनों के खिलाफ विरोध जारी है. शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस के सांसदों ने बैनर लेकर अपना विरोध दर्ज किया. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर तक पहुंचे थे. और कहा था कि- नए कानून किसानों के हक में नहीं है, इसलिए वापस ले लेना चाहिए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को किसान आंदोलन को समर्थन किया. तो पेगसास जासूस कांड में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म नहीं हो रहा है. देखें वीडियो.
The opposition has opened multiple fronts against the Modi govt during the Monsoon Session of Parliament. From Pegasus to farm laws, the opposition is united. Shiromani Akali Dal, Congress MPs stage a protest against three farm reform laws in front of Mahatma Gandhi statue in Parliament premises. Meanwhile, uproar continues over farm law inside of Parliament also. Opposition continuously disrupting proceedings of both houses. Watch the video to know more.