2024 लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फ्रंट को लेकर राजनीतिक हलचल 2021 से ही तेज हो रही है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2-3 दिनों के लिए अगले सप्ताह से दिल्ली दौरे पर रहेंगी. मुख्यमंत्री के दौरे की शुरूआत 26 जुलाई से होगी. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी 28 जुलाई को मुलाकात करेंगी. प्रधानमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री को मिलने का समय मिल चुका है. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद यह पहली बार दोनों के बीच आमना-सामना होगा. मुख्यमंत्री ममता अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी. देखें वीडियो.
Buzz for the third-party front, possible realignment of Opposition political parties ahead of the 2024 Lok Sabha elections can be seen. Trinamool Congress chief and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will be in New Delhi from July 26 for two to three days. CM Mamata will meet PM Narendra Modi on July 28. CM said PM has given me time, will meet him. CM Mamata will also meet leaders of other political parties. Watch the video to know more.