टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन (4 अगस्त) महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) टोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी हैं, लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टॉप 10.
Winning against the Australians have set the momentum up for India women's hockey team to reach the final at the Tokyo Olympics. Up against them will be an in-form Argentina team who will be eager to make it to the final as well. A tough challenge in store for India.