आखिर क्या वजह रही है कि तालिबान ने महज सात दिनों के अंदर अफगानिस्तान को तोड़ दिया, झकझोर दिया. आखिर तालिबान ने ऐसी क्या नीति अपनाई कि अफगान सरकार और सेना को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है. 19 प्रांतों पर तालिबान की हुकूमत है. अब वो काबुल के एकदम नजदीक खड़ा है. हालात ये इशारा कर रहा है कि अब काबुल दूर नहीं है. वहीं, पाकिस्तान के एक पूर्व सीनेटर आवामी नेशनल पार्टी के सदस्य अफरासियाब खट्टक ने अपने ही देश पर तालिबान का साथ देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. खट्टक ने दावा किया है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से बेहद खुश है और वो तालिबान को पूरी तरह सहयोग दे रहा है क्योंकि तालिबान एक तरह से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीतिक नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. देखें
Afghanistan has almost been captured by the Taliban within a week. There is a rumor about the resignation of the President of Afghanistan, but Ashraf Ghani has dismissed it. In such a situation, everyone wants to know that the why Afghan army is failing to stop the Taliban. Watch video.