दिल्ली एनसीआर में आज परेशानियों का दरिया बहा, ऐसा कोई भी इलाका नहीं था जहां बारिश से लोगों को परेशानी ना उठानी पड़ी हो. हर साल बारिश से दिल्ली का यही हाल होता है. दावे भी होते हैं कि अगले साल ऐसी स्थिति नहीं होगी, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है. क्या दिल्ली के ड्रेनेज सिस्मट में प्रॉब्लम है या फिर सिस्टम में ही खामी है. बीते साल दिल्ली के मिंटो ब्रिज से सैलाब की बड़ी डरावनी तस्वीरें आईं थी. यहां पर बस भी डूबी थी. लोग भी फंसे थे, लेकिन इस साल ये तस्वीर नहीं आई. क्योंकि दिल्ली सरकार ने सैलाब के सबक से सीखा और मिंटो ब्रिज में हालात बदल दिए, लेकिन सवाल उठता है कि क्या पूरी दिल्ली में यही मॉडल लागू नहीं किया जाना चाहिए. देखें 'पूरी पड़ताल'.
Heavy rainfall lashed Delhi on Tuesday morning and waterlogging was reported from several parts of the city. The incessant rain also led to the flooding of several key roads. Cars, autorickshaws and two-wheelers were partially submerged, thus leading to slow-moving traffic in the morning rush hour. Watch the video to know more.