पेट्रोल और डीजल की दाम में आग लगी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल आज 100 के आंकड़े को पार कर गया. देश के 20 राज्य महंगे पेट्रोल से परेशान हैं. लेकिन राज्य कोई भी हो, सरकार किसी भी पार्टी की हो पेट्रोल डीजल के दाम से जनता बेहाल है. महंगाई से लोगों की कमर टूट रही है, परेशान लोग सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर इस महंगाई से राहत कब मिलेगी? जब जनता तेल को लेकर परेशान होती है तो सरकारें कीमतों का गणित समझाकर अपने हाथ खड़े कर लेती हैं. सरकार कहती है कि कीमतों पर उसका नियंत्रण नहीं है, ये दाम तो क्रूड ऑयल के अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय होता है. लेकिन महंगे तेल के पीछे टैक्स का गणित जनता की नज़रों से ओझल कर दिया जाता है. देखें वीडियो.