भारत-चीन विवाद पर हिंदुस्तान की कूटनीतिक विजय का दौर जारी है. इस दफा चीन के साथ हुई बारहवें दौर की वार्ता का नतीजा सामने आ चुका है. मोल्डो वार्ता से सुलह की एक और राह निकली है. भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स क्षेत्र से अपनी-अपनी सेना हटाने पर राजी हो गए हैं. भारत और चीन के बीच 5 मई 2020 को पैंगोंग लेक के इलाके में हिंसक झड़प के बाद सैन्य गतिरोध का दौर शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों की बड़ी तादात में तैनाती हो गई थी..अक्टूबर 2020 में हिंदुस्तानी फौट ने पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में अपनी तैनाती बढ़ा दी थी. देखें वीडियो.
India's diplomatic victory over the India-China dispute continues. India and China have agreed to withdraw their troops from the Gogra Heights area of eastern Ladakh. The period of military standoff between India and China started on 5 May 2020 after a violent clash in the area of Pangong Lake. Watch video.