पूर्वी लद्दाख में चीन की किसी भी तरह की चालबाजी को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान में लगे करीब 15,000 सैनिकों को कई महीने पहले लद्दाख क्षेत्र में तैनात किया जा चुका है. ये जवान लेह स्थित 14 कोर मुख्यालय की सहायता करेंगे.चीन के किसी भी तरह के संभावित हमले से निपटने के लिए सरकार ने ये रणनीति बनाई है. आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पिछले साल अप्रैल महीने से चीन ने चालबाजी करने की शुरुआत की थी. कई महीनों तक चली बातचीत के बाद कुछ प्वाइंट्स से चीनी सैनिक पीछे हटे लेकिन अभी भी कई ऐसे प्वाइंट्स हैं जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं.
In an apparent move to check Chinese aggression, the Indian Army has moved its units responsible for counter-terrorism operations in Jammu and Kashmir to eastern Ladakh. Around 15,000 troops from the J&Kbased counter-terrorism formation were moved to the Ladakh sector several months ago to tackle the Chinese aggression. Watch video.