टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. कई बड़े मौकों पर मायूसी मिली. कांस्य के लिए हुए मुकाबले में महिला हॉकी टीम की ब्रिटेन से हुई हार ने सबको रुला दिया. बावजूद इसके दूसरे मुकाबलों में खिलाड़ियों के जीत के जुनून में कोई कमी नहीं आई और नतीजा सबके सामने है. आखिर दिन नतीजा ये रहा कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का कारनामा कर दिया. टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन हिन्दुस्तान के लिए बना कामयाबी का सबसे बड़ा दिन जिसे ओलंपिक के इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता. देखें पूरी पड़ताल.