आतंक का सबसे खूंखार वैरिएंट है तालिबान. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे तालिबानी आतंकी पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने की नीयत से आगे बढ़ रहे हैं. कई प्रांतों पर कब्जा हो चुका है और कई शहरों पर कब्जे की जंग जारी है. तालिबान के लगातार बढ़ते खतरे के बीच अब पाकिस्तान भी तेजी से एक्टिव होने लगा है. पाकिस्तान की शह पर तालिबानी आतंकी शहर दर शहर इस कदर तांडव मचा रहे हैं कि लोग घर-बार छोड़कर भागने को मजबूर हैं. दरअसल तालिबान का मकसद साफ है एक बार काबुल आ गया कब्जे में तो फिर अफगानिस्तान में उसे कोई रोकनेवाला नहीं है. देखें पूरी पड़ताल.
The Taliban terrorists are moving forward with the intention of capturing the whole of Afghanistan. Many provinces have been captured and the war for several others is going on. Pakistan is supporting Taliban terrorists in capturing Afghanistan. People are forced to leave their homes and run away. The purpose of the Taliban is clear, to capture Kabul so that no one can stop it in Afghanistan.