भोपाल में लगातार हुई बारिश से जहां भोपाल के बड़ा तालाब का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है तो जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बाढ़ का खतरा और गहरा हो गया है. हथिनीकुंड बैराज से 1.59 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया है जो 72 घंटे में दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ा सकता है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी उफान पर है और उसका पानी हथिनीकुंड बैराज से आगे निकलकर अब दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया है जो 72 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा. ये पानी अगले 72 घंटे में दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ा सकता है. देखें वीडियो.
Due to rains in Bhopal, where the water level of Bhopal's Bada Talab is increasing continuously, then life has also been affected, on the other hand, the danger of flood in Delhi has deepened. 1.59 lakh cusecs of water have been released from Hathnikund barrage towards Delhi which can increase the trouble of Delhiites in 72 hours. Watch the video to know more.