अफगानिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसा आतंक है कि लोग किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं. इन खौफनाक हालात के बीच भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को नई उम्मीद दी है. ये भरोसा दिया है कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा लोगों को लेकर एक विमान कल दिल्ली पहुंच. ये सिलसिला तब तक चलेगा जब तक वहां से सभी भारतीयों को निकाल नहीं लिया जाता. क्योंकि पीएम मोदी ने खुद सभी देशवासियों की सुरक्षित वापसी का भरोसा दिया है.
An Indian Air Force C-17 aircraft on Tuesday morning brought back 120 Indian officials, including the last of the Indian embassy staff, ITBP personnel and four media persons, from the Kabul airport. Watch the video for more information.