मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बीजेपी और सहयोगी दलों के कुल 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें 36 नए मंत्री और सात पुराने मंत्री शामिल रहे. पुराने 12 दिग्गज नेताओं की मोदी कैबिनेट से छुट्टी भी हो गई है. असम में सीएम की कुर्सी त्यागने वाले सर्बानंद सोनेवाल हों या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों को मोदी कैबिनेट में खास तवज्जो मिली है. जेडीयू से RCP सिंह और LJP से पशुपति कुमार पारस को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. शपथ से पहले पीएम ने सभी नए मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया और सभी से बात की. इस वीडियो में देखें शपथ के बाद क्या बोले मंत्री.
Thirty-six new ministers joined the government in Prime Minister Narendra Modi's mega cabinet reboot on Wednesday. After the oath-taking ceremony, the government announced the portfolios of the ministers in the revamped cabinet.In this video, watch ministers said after the oath taking ceremony.