15 अगस्त पर सीमा पार से आतंक के मंसूबों को नेस्तनाबूद करने की पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकी ड्रोन से हमले का प्लान रच सकते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुश्मन कोई गुस्ताखी न कर सके. आतंकियों की हर हरकत पर सुरक्षाबलों की नजर है. भारत के दुश्मनों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए सेना के जवान तैयार हैं. आसमान पर मंडराते साजिश वाले ड्रोन पर भी सुरक्षा बलों की पैनी नजर हैं. बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की ट्रेनिंग भी दी गई है जिसमें हर तरह के ड्रोन उसके खतरे और निपटने के उपाय भी शामिल हैं. देखें 7 की बात.
All preparations have been made to spoil the terrorists' plan on 15 August. Security agencies suspect that terrorists can plan an attack with a drone. The security forces are keeping an eye on every move of the terrorists and also keeping a close eye on the conspiracy drones hovering in the sky. BSF personnel has been given special drone training, including all types of drones, their dangers, and measures to deal with them.