पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सियासी रार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच जारी है. सिद्धू मामले को लेकर आलाकमान के रुख से कैप्टन अमरिंदर नाराज हैं. कैप्टन ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को खत लिखकर पंजाब की सियासत में दखलंदाजी का आरोप तक लगा दिया है. कैप्टन ने चिट्ठी में लिखा है कि जबरन पंजाब की राजनीति में दखल न दें, नहीं तो नुकसान हो जाएगा! दरअसल, संकट का सबसे बड़ा कारण ये है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पार्टी का मुख्य चेहरा हैं. लेकिन दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिन्हें इस वक्त गांधी परिवार का करीबी माना जा रहा है. सिद्धू पंजाब की कमान संभालना चाहते हैं. इसी को लेकर सिद्धू-अमरिंदर में बीच शह-मत का खेल हो रहा है. देखें वीडियो.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh shoots off letter to Congress President Sonia Gandhi after reports of party high command making Navjot Singh Sidhu PCC Chief. Amarinder warns that interference will hurt both Punjab and the party in the upcoming assembly elections. To quell the boiling crisis, Congress Punjab chief Harish Rawat will be meeting Captain Amarinder in Chandigarh today. Watch the video to know more.