लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के 2 कथित आतंकियों को कल से पुलिस की 14 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. खात बात ये है कि एक तरफ एटीएस लगातार आतंक के तारों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में इसी मसले को लेकर सियासत चरम पर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एटीएस की कार्रवाई पर शक जता दिया है. तो दूसरे विपक्षी दल भी संदेह के बाणों से उत्तर प्रदेश सरकार को छलनी करने में जुट गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या आतंक और आतंकियों पर भी सियासत जरूरी है? या फिर ये सब सिर्फ यूपी में चुनाव से पहले माहौल बनाने की कोशिश. देखें ये वीडियो.
Al-Qaeda's dreadful plan was destroyed by the Anti-Terrorist Squad (ATS) police in Uttar Pradesh. The Police officials caught two terrorists of the Al-Qaeda-supported Ansar Ghazwatul Hind who were planning explosions at several places in Uttar Pradesh and were arrested from the outskirts of Lucknow on Sunday. They were planning to unleash terror activities in different cities of the state including Lucknow. Minhaz Ahmed and Maseeruddin were apprehended by the state police's Anti-Terrorist Squad (ATS) and a huge amount of explosives was also seized from their houses. Watch this video.