चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे वो कौनसी तीन चीजे हैं जो आपका जीवन खराब कर देती हैं. आपका भाग्य केवल आपके ऊपर निर्भर नहीं करता. आपके भाग्य पर आपके जीवन में रहने वाले लोगों का भी असर पड़ता है. आपके मित्र, प्रेमी प्रेमिका और सहयोगी आपके भाग्य पर काफी असर डालते हैं. आपके भाग्य पर आपके पति या पत्नी सबसे ज्यादा असर डालते हैं. आपको अपनी संगति पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए. नहीं तो आपका भाग्य बिलकुल उल्टा हो सकता है. अगर संगति के कारण भाग्य ख़राब हो रहा हो तो नित्य विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही अपना आहार और विचार सात्विक रखें.
Today in our program Chaal Chakra our astrologer Sahilendra Pandey will discuss about the negativity and horoscope of your zodiac sighn. Also know about Three things that can ruin your life.