आज 19 नवंबर 2018 सोमवार को देवउठनी एकादशी है. माना जाता है कि आज भगवान विष्णु चार माह की लंबी निद्रा के बाद जागते हैं. हिंदू परंपराओं के मुताबिक आज भगवान शालिग्राम की शादी तुलसी से होती है. तो आज के शुभ मंगल सावधान कार्यक्रम में टैरो कार्ड रीडर श्रुति से जानें देवउठनी एकादशी की महिमा. साथ ही यह भी जानें कि आज का दिन कैसा रहेगा और राशियों के हिसाब से आपको क्या करना चाहिए.
It is Prabodhini Ekadashi today. This day is also known as devuthani ekadasi or Devotthan Ekadashi. It is the 11th lunar day in the bright fortnight Shukla Paksha of the Hindu month of Kartik. It has great religious importance. It is said that Lord Vishnu married to goddess Tulsi on this Day. This day also signifies the beginning of the Hindu wedding season.