शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे ऐसे उपाय जिसका आपसे है सीधा संबंध. मां भगवती को चीनी का भोग लगाना चाहिए और ब्राह्मण को दान में भी चीनी ही देनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य दीर्घायु होता है. इनकी उपासना करने से मनुष्य में तप, त्याग, सदाचार आदि की वृद्धि होती है. सात दालों का चूरा बनाकर बच्चे का हाथ लगाकर किसी पेड़ की जड़ में रखे या चिड़ियों को खिलाएं. इस उपाय को करने से बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा और परिक्षा में अच्छे नंबरों से पास भी होगा.
Our special show Shubh Mangal Saavdhan shuruti divedi will tell you about tips of life today. Which is directly related to you. Apart from this, she will discuss Horoscopes and your Zodiac signs. keep wath this video