शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे हींग के चमत्कारी गुण के बारे में. हींग का इस्तेमाल यूं तो खाना बनाने की चीजों में किया जाता है. लेकिन हींग आपको कर्जों से मुक्ति भी दिला सकता है. पानी में हींग डालकर स्नान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे. इसके अलावा लाल दाल का दान भी कर सकते हैं. इसके अलावा जाने 12 राशियों पर आधारित आज का राशिफल.
Today we will tell you on your special show of Shubh Mangal Saavdhan regarding the miraculous quality of asafoetida.Normaly Asafetida is used in cooking items. But asafoetida can also give you Debt relief. By adding asafetida in water, bathing will open up to debt relief. Apart from this, you can donate red dal too. Apart from this, today's horoscope based on 12 zodiac signs.