शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे विजयदशमी के महत्व के बारे में. दशहरा (विजयदशमी) हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे सभी भारतीय बड़े हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाते हैं. आश्विन मास में नवरात्रि का समापन होने के दूसरे दिन यानी दशमी तिथि
को मनाया जाने वाला दशहरा पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है. यह पर्व हर दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन अपनी-अपनी राशि अनुसार देवता का पूजन करने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है.
The festival of Dussehra, also known as Vijayadashami will fall on October 8 this year. Dussehra is celebrated as a victory of good over evil. As per Hindu calendar the tenth day of the month Ashvin is celebrated as Dussehra. The festival is celebrated with great enthusiasm and zeal all over the country with different rituals and practices.