शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे नाग पंचमी के महत्व के बारे में. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग देवता की पूजा की जाएगी. नाग पंचमी के दिन अपने घर के द्वार के दोनों ओर गोबर के सर्प बनाकर उनका दही, दूर्वा, कुशा, गंध, अक्षत, पुष्प, मोदक और मालपुआ आदि अर्पित कर पूजा करना चाहिए. ब्राह्मणों को भोजन कराकर एक व्रत करने से घर में सर्पों का भय नहीं होता है. नागों को दूध से स्नान और पूजन कर दूध पिलाने से और वासुकीकुण्ड में स्नान करने से भी सर्प भय से मुक्ति मिलती है.
In this episode of Subh Mangal Sawdhan we will talk about the significance of Naga Panchami. Fasting on Naga Panchmi and offering food to Brahmins will keep your home away from the fear of snakes. Watch video to know more about Naga Panchami.