शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कार्तिक मास का धन से क्या संबंध है. कार्तिक मास श्री हरि का अत्यंत प्रिय है, अतः मां लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है. इसी महीने भगवान विष्णु योग निंद्रा से जागते हैं और सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है. इस महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों को अपार धन देती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ही इस महीने धन त्रयोदशी,दीपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है. इस महीने विशेष पूजा और प्रयोग करके आप आने वाले समय के लिए अपार धन पा सकते हैं और कर्ज तथा घाटे से मुक्त हो सकते हैं. अगर धन चाहिए तो कमलगट्टे की माला से और कर्ज उतारना है तो स्फटिक से इसके अलावा व्यवसाय में धन कमाना है तो शंख की माला से मंत्र की कम से कम 3 माला जाप करें.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you about Kartik month of the Hindu calendar that begins from today, October 14. Know the connection of Kartik month with money and its significance. Also know the astrological prediction for your zodiac sign and good luck tips.