यदि आप त्रिकोण आकृति का झंडा विष्णु भगवान के किसी मंदर में ऊंचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि वो लहराता रहे तो आपका भाग्य चमक उठेगा. यदि बहुत पैसा कमाने के बावजूद आप उसे बचा नहीं पा रहे हैं, तो आर्थिक उन्नति के लिए लक्ष्मी पूजन के साथ कमल के फूल का भी पूजन करें. बाद में इस फूल को लाल कपड़े में बांध कर अपने धन स्थान में रख लें. इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा. यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो आप लक्ष्मी पूजन के बाद भगवान गणपति को हल्दी की माला पहनाएं. इससे धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. साथ ही शाम के समय घर के ईशान कोण में धी का दीया जलाएं. बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें. दीए में थोड़ी केसर भी डाल दें. ये मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय हैं. वीडियो देखें.