शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे तिजोरी कैसे भरी रहे. तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां, एक तांबे का सिक्का रखें. इस उपाय को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को करें. ऑफिस जाने वालो के लिए आज की टिप्स यह है कि घर में श्रीसूक्त की ऋचाओं के साथ आहुति दें. इस उपाय के धन की किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी. छात्र-छात्राएं नियमित रुप से केले के पेड़ में जल अर्पित करें घी का दीया जलाएं, लाभ होगा. ऐसा करने से पढ़ाई में फोकस बना रहेगा.
Today in Subh Mangal Sawdhan we will tell you what will help you to maintain wealth in your lockers. On Thursdays and Fridays, put 9 lakshmikarak coins and a copper coin in your lockers. Watch video.