शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे ऑफिस जाने वालों के लिए क्या है गुड लक. अगर आपके बिजनेस में बाधाएं आ रही हैं तो गुरुवार को पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं. अपने ऑफिस में पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें. श्री हरि और मां लक्ष्मी के मंदिर में लड्डओं का भोग लगाएं. विद्यार्थियों के लिए गुड है कि गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें.
Today in Subh Mangal Savdhan we will talk about the good luck factor for office goers. If you are facing problems in your business, then hang turmeric garland in your home, where you worship. Use yellow color things in your office. Watch Video.