शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे पारद शिवलिंग के बारे में. धर्मशास्त्रों में पारद शिवलिंग को साक्षात शिव का स्वरूप बताया गया है. पारद शिवलिंग की स्थापना व पूजन किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. इसके पूजन से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष तथा सभी मनोरथों की प्राप्ति होती है. ऐसा धर्म शास्त्रों में लिखा है. पारद शिवलिंग की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने से संतानहीन दंपति को भी संतानरत्न की प्राप्ति हो जाती है. 12 ज्योतिर्लिंग के पूजन से जितना पुण्यकाल प्राप्त होता है उतना पुण्य पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से मिल जाता है.
In this episode of Shubh Managal Saavdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you about the importance of Parad Shivling. Parad Shivling is believed to have miraculous benefits. It is considered perfect for all types of Sadhnas opening a great path to achieve success. It is believed that if Parad Shivling is placed and worshipped in a house or a temple, it opens doors for all types of gains and solve all your problems. Know more about Parad Shivling and also know what stars have in store for you.