शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बरे में. राखी पर इस बार कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. रक्षाबंधन 2019 के दिन श्रावण नक्षत्र, सौभाग्य योग, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा. इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन के चार दिन पहले गुरु मार्गी होंगे यानी सीधी चाल चलेंगे. इस बार रक्षाबंधन गुरुवार के दिन पड़ने से बेहद शुभ संयोग बनेगा.
Today in Shubh Mangal Saavdhan we will tell you about auspicious time of Rakshabandhan. On this occasion of rakhi, many lucky incidents are going to happen. What is special this Rakshabandhan, watch in Shubh Mangal Saavdhan.