शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कई सारी ऐसी गुडलक टिप्स जिससे आप अपना जीवन में तरक्की हासिल कर सकते हैं. सुबह स्नान करके घर के देवालय में पान का पत्ता रखें. पान के पत्ते पर सिंदूर और घी मिलाकर स्वास्तिक बनाएं. कुमकुम से रंग कर चावल से भी स्वास्तिक बना सकते हैं. कलावे में लपेटकर सुपारी रखें. ये श्रीगणेश स्वरुप मानी जाती है, इसकी पूजा से मंगल होगा. वहीं परीक्षा में सफलता के लिए किसी मंदिर में आधा किलो दूध चढ़ाएं. आपका मनोबल बढ़ेगा, पूरी एकाग्रता से परीक्षा दे पाएंगे.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you simple tips to make your day good. She will also tell you how to succeed in exams. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign. Watch this video for more details.