शुभ मंगल सावधान में जानें, क्या है शुभ और क्या है मंगल.प्रति शनिवार को पीपल को जल चढ़ाकर उसकी पूजा करेंगे तो धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. हनुमानजी को बना हुआ पान चढ़ाएं. हनुमानजी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें. सूर्य देव को ताम्र बर्तन में लाल चंदन, गंगा जल और शुद्ध जल मिलाकर 'ॐ पितृभ्य: नम:' का बीज मंत्र पढ़ते हुए तीन बार अर्घ्य दें. पीपल के पेड़ पर कच्ची लस्सी, थोड़ा गंगाजल, काले तिल, चीनी, चावल, जल तथा पुष्प अर्पित करें और 'ॐ पितृभ्य: नम:' मंत्र का जाप करें. उसके बाद पितृसूक्त का पाठ करना शुभ फल प्रदान करता है. साथ ही जानें दैनिक राशिफल.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you simple tips to please Shanidev and Lord Hanuman. Offer water to Peepal tree to get rid of monetary problems. Offer paan and red flowers to Lord Hanuman to seek his blessings. Know the astrological remedies to solve your problems and also know what stars have in store for you.