संजय सिन्हा आज जो कहानी हमें सुनाने जा रहे हैं उसका शीर्षक है पंतग का महीना. इस कहानी के जरिए संजय सिन्हा हमें जीवन की एक बहुत अनमोल सीख देंगे. संजय सिन्हा हमें बताएंगे कि क्यों उन्हें कटी पतंगे पसंद नहीं आती. संजय सिन्हा का मानना है कि कि कटी पतंग में न कोई उमंग होती है न कोई तरंग. जो पतंगें आसमान से गिर जाती हैं, उन्हें लोग सिर्फ लूटते हैं. न कोई उनके साथ होता है, न उन्हें किसी का संग मिलता है. देखें संजय सिन्हा की ये कहानी.
Everyday Sanjay Sinha brings us interesting stories. With the help of his stories, Sanjay Sinha gives an important lesson of life. The story that Sanjay Sinha is going to narrate today is titled as Patang ka Mahina. Watch the video to listen to his story.