पत्नियां आधी रात में भी इच्छा जाहिर करने भर से पांच मिनट के अंदर चाय बनाकर पिला देती हैं. लेकिन वही पत्नी जब कभी पति से चाय बनाने के लिए कहती है तो पति को अपनी तौहीन लगती है. जिस तरह चाय में ज्यादा पत्ती पड़ने से चाय कड़वी हो जाए तो और पानी डालकर उसे ठीक किया जा सकता है उसी तरह अगर कभी किसी से रिश्ता कटु हो जाए तो उस रिश्ते को तोड़ने की बजाय प्रेम के दो मीठे बोल बढ़ाकर ठीक कर लेना चाहिए.