'रिश्ते संजय सिन्हा की कहानी' में आज संजय सिन्हा चाचाजी की कहानी सुना रहे हैं. जब कोई नाई शादी का रिश्ता लेकर लड़के वालों के घर में जाता था तो लड़कों वालों के घर में जश्न मनता था. जो पेशकश लेकर जाता था वो लड़की की तारीफ करता था. लड़के के करीबी घरवाले नाई को घेर लेते और घर में शादी जैसा उत्साह चलने लगता. तो ऐसे ही चाचाजी के पास एक तस्वीर लिए एक पंडित जी चले आए. कहानी में आगे क्या होता देखिए ये वीडियो.
Sanjay Sinha is telling the story of an uncle. When someone goes to the house of the boys taking a marriage offer, then the whole house used to celebrate. The person who takes the offer praises the girl. See what happens next in the story.