ये कहानी बड़ों से ज्यादा बच्चों के लिए है. बच्चों को लोगों को कोसना और उन पर हंसना नहीं चाहिए. बल्कि अपने समय का सदुउपयोग कर अपना ध्यान स्टडी में लगाना चाहिए. नहीं तो एक समय ऐसा आएगा कि लोग उन पर हंसना शुरू कर देंगे. इसी विषय पर देखिए संजय सिन्हा की कहानी का ये वीडियो.