मां मुझे जब भी मंथरा की कहानी सुनाती कि कैसे उसने रानी कैकेयी के मन में भरत को राजा बनाने का लालच भर दिया और रानी कैकेयी ने राम को वन में भिजवा दिया, मुझे मंथरा पर बहुत गुस्सा आ जाता था. मैं मन ही मन सोचता कि कैकेयी को मंथरा की बात बिल्कुल नहीं सुननी चाहिए थी, बेकार में राम को जंगल में इतनी तकलीफ उठानी पड़ी. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.