संजय की कहानी में आज सुनिए एक बेहद गंभीर कहानी. संजय सिन्हा अपनी बैंगलुरू वाली दीदी की एक कहानी हम सब के साथ साजा करने जा रहे हैं. कई सालों से संजय सिन्हा अपनी दीदी से नहीं मिले थे, लेकिन बचपन में सब सात ही रहे थे. अपनी दीदी की शादी में संजय सिन्हा चीख-चीख कर रोए थे. मगर जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं और अपनी जिंगदी में व्यस्त होते जाते हैं कुछ रिश्ते मन की लाइब्रेरी में पुरानी किताब की तरह शान बनकर रह जाते हैं. देखिए संजय सिन्हा की कहानी.
Today Sanjay Sinha will tell you a very serious story. Sanjay Sinha is sharing a story of his sister who lives in Bengaluru. Sanjay Sinha have not met with his sister from many years, but they all happily lived together in childhood. What happens next, watch Sanjay Sinha Ki Kahani to know more.