पुलवामा में आतंकी हुए आतंकी हमले ने कई संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. हमारे खास कार्यक्रम संजय सिन्हा की कहानी में कहानीकार संजय सिन्हा अपने उन अनुभवों को बता रहे हैं जब अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. कहानीकार संजय सिन्हा कहते हैं कि अमेरिका में किसी इमारत से विमान का टकरा जाना बहुत बड़ी बात थी. जहां एक भी आदमी की जान की कीमत से अधिक कुछ भी नहीं, वहां पूरा का पूरा विमान एक टावर से टकरा जाए तो पूरी दुनिया के लिए वो एक खबर थी. सुनिए पूरी कहानी.
Terror attacks in Pulwama have shocked many emotions. In our special program Sanjay Sinha ki kahani, story teller Sanjay Sinha is telling his experiences when terrorists attacked the World Trade Center in America. Sanjay Sinha says that the collision of an aircraft from any building in America was a big news. Because America values its people even a single life was important. There is a message in this story. Listen to the whole story.