संजय सिन्हा रोजाना आपके लिए लेकर आते हैं नई-नई और रोचक कहानियां, जिनमें छुपी हाेता है जिंदगी से जुड़ा एक गहरा संदेश. एक आज जो कहानी आपको सुनाने जा रहे हैं उसका शीर्षक है- एक दिन. वो एक दिन किसी की ज़िंदगी में कभी नहीं आता. वो दिन कुछ नहीं होता. जो है, आज है. उसे ही जीना होता है. जीना और कुछ भी हो सकता है, पर भागना नहीं होता. क्या है इस कहानी में खास, जानने के लिए देखें ये एपिसोड.
Sanjay Sinha brings to you stories with very important life lessons. In the latest episode episode, Sanjay Sinha will tell you a story titled Ek din that focuses on constant effort to achieve your life goals. Never give up. Listen in to him here.