एक बार एक साधु किसी के घर गया. एक बच्ची निकली और उसने कहा- बाबा मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं. साधु ने कहा कि कुछ नहीं तो आंगन से मिट्टी लाकर ही दे दो..उस बच्ची ने दिया. साधु के शिष्य ने इस पर सवाल उठाया...फिर साधु ने जो कहा वो किसी के भी जीवन को बदल सकता है....