संजय सिन्हा अपनी कहानी में बता रहे हैं कि किस तरह यूरोप की अग्रणी कार ब्रांड BMW जब भारत में आई तो उसने यहां की सड़कों के हिसाब से एक डोनट टायर लॉन्च किया. उन्होंने किस तरह खुद को भारत के मार्केट और सड़कों के हिसाब से तैयारी की.