संजय सिन्हा की कहानी में आज बात सुनाएंगे कहानी चालीस मिनट, चालीस साल. संजय सिन्हा ने कल दिल्ली हवाई अड्डा से नोएडा ओखला पक्षी विहार तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा की. वैसे तो मैं बहुत बार मेट्रो में चढ़ चुका हूं. दुनिया भर की मेट्रो में चढ़ चुका हूं. सबसे पहले मास्को में मुझे मेट्रो की सवारी का मौका मिला था. फिर न्यूयार्क और लंदन में भी मेट्रो से मैंने खूब यात्रा की, लेकिन जीवन ज्ञान मुझे कल मिला. कल जो ज्ञान आपके संजय सिन्हा को मेट्रो में मिला, वही वो आज आपसे साझा कर रहे हैं.
Today in Sanjay Sinha ki Kahani we tell story forty minutes, forty years. Sanjay Sinha traveled from Delhi airport to Noida Okhla Bird Sanctuary in the metro train yesterday. By the way, I have traveled into the metro several times. I have traveled the metro across the world. First I got a chance to get a Metro ride in Moscow. Then in New York and London. I too traveled through the metro, but I got life knowledge yesterday. The knowledge which your Sanjay Sinha got in the metro yesterday, he is sharing with you today.