कभी-कभी हर व्यक्ति को अपनी जिन्दगी में पीछे मुड़ कर यह देखना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि हम कहां के लिए निकले थे और कहां पहुंच गए. आज संजय सिन्हा हमें बताएंगे कि समय का क्या महत्व होता है. हम जिन्दगी में जो कुछ भी कमाते हैं, वो दिए हुए समय के बदले में कमाते हैं. अपने काम से हम अपने समय की कीमत को बढ़ा सकते हैं घटा सकते हैं.
Sometimes every person should look back in his life and should think where we were headed in life and where we have reached. Today Sanjay Sinha will tell us the importance of time in life. Whatever we earn in life, we earn it in return of time that we have given. With your work we can increase the value of our time.