डॉक्टर विजय गहलोत जबलपुर में मुझे अपना घर दिखा रहे थे. एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते हुए वो मुझे बता रहे थे कि यहां हम सोते हैं और यहां टीवी देखते हैं और यहां किताबें पढ़ते हैं. घर देखकर तो मैं हैरान था ही उससे भी अधिक हैरान इस बात पर था कि इतना बड़ा डॉक्टर, जिसने कैंसर के ना जाने कितने मरीजों को जीवनदान दिया है, कितने सुलभता से मुझे एक-एक कमरे की कहानी सुना रहा है. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.
Doctor Vijay Gehlot was showing me his house in Jabalpur. While going from one room to another, he was telling me that we sleep here, watch TV here and read books here. I was amazed at seeing the house, even more amazed at senior doctor Vijay Gehlot, who has given life to many cancer patients, has been telling me the story of each room with so much ease. Watch the video for full story.