संजय सिन्हा आज मां की यादों से जुड़ी अपनी एक कहानी सुना रहे हैं. संजय सिन्हा के मुताबिक उनकी मां कहा करती थीं कि जिनके पास रिश्ते नहीं होते वह संसार में तन्हा होता है. तन्हाई से बड़ी कोई सजा नहीं. मां जब तक रहीं तक सब कुछ आबाद रहा, लेकिन मां के इस दुनिया से जाने के बाद सब कुछ तन्हा हो गया. देखिए पूरी कहानी.