रिश्ते संजय सिन्हा की कहानी में संजय सिन्हा आज उस मां के आंसू की कहानी सुना रहे हैं जो पिछले कुछ दिनों से उनका पीछ कर रही है. इस बार कदम संस्था की ओर से आयोजित एक समारोह में संजय सिन्हा जबलपुर पहुंचे थे. एक पौधा विश्व शांति का संदेश दिल में संजोए हुए योगेश लगाते हैं. वह दुनिया में कहीं भी हों पर अपने इस धर्म को नहीं भूलते हैं. हर साल वह स्कूलों में जाकर बच्चों को बीज देते और उसको लगाने को कहते हैं. आगे की कहानी जानने के लिए देखें ये वीडियो.
In todays episode Sanjay Sinha is telling the story of the mothers tear, who has been following for the past few days. This time Sanjay Sinha reached Jabalpur at a function organized by the an organization.Yogesh daily plants a plant with message of peace in the world. Every year he goes to schools and gives children seeds. Watch this video to see the full story.