बेटिंया घर की रौनक होती हैं. बेटियों का अहसास उनके घर छोड़कर ससुराल जाने के बाद होता है. जिस घर में बेटियां होती हैं, वो घर संपन्न और खुशहाल होता है. मां-बाप को पता भी नहीं चलता कि घर के अनेक काम बेटियां झटपट कर देती हैं. संजय सिन्हा से सुनिए बेटियों से जुड़ी दिलचस्प कहानी.