संजय सिन्हा आज की कहानी में आधुनिक समाज में विवाह की प्रांसगिकता पर बात कर रहे हैं. सिन्हा के मुताबिक आज स्त्री और पुरुष के बीच शादी सिर्फ तन का रिश्ता बनकर रह गया है. यह एक परिवार, समाज के बदले व्यक्ति केंद्रित बन गया है.